सोमवार को 11 बजे चैनपुर के मसोई व बबुरहनी में बिना मुआवजा दिए प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। जहां किसानों ने अपनी फसल बचाने को लेकर विरोध जताया। इस बात को लेकर प्रशासन और किसानों के बीच में झड़प हो गई। मौके पर मौजूद किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के ऊपर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के प्रशासन तथा पदाधिकारी का तानाशाही है। जो फसल को बर्बाद कर रहे हैं।