जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है शहर की कई कॉलोनी और गांवो में जल भराव की स्थिति बनी हुई है चेनपुरिया गांव में नदी में ऊफान आने से गांव टापू बन गया वहां से दो बीमार व्यक्तियों निकिता वैष्णव वह तीन वर्षीय हरिओम का रेस्क् कर अस्पताल पहुंचाया गया आपको बता दें कि चैनपुरिया गांव की नदी उफान पर होने की वजह से गांव का सम्पर्क कट गया