बंजारा दिवस पर बंजारा समाज ने जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली। तिरंगा चौराहा से शुरू हुई रैली सूरजपोल, हायर सेकेंडरी रोड होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंची। रैली में 21 गांवों के समाजजन शामिल हुए। समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकरर टांडा गांव को राजस्व ग्राम घोषित करने सहित समाज ने मांगे रखी। प्रतिनिधि नियुक्त करने की अपील की।