हजारीबाग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कटकमदाग थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों को हथियार, कारतूस, बाइक और नकदी समेत गिरफ्तार किया, जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूट में शामिल होने की बात कबूल की। इनके पास से 2 देशी पिस्टल, 3 मैगजीन, 10 कारतूस, मोबाइल व 35 हजार रुपये बरामद किए गए। फरार आरोपी की तलाश जारी है।