नगर निगम बेतिया के नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने आशा नगर कॉलोनी (संत जेवियर रोड), राज देवरी तथा लाल बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 14 अगस्त को आशा नगर क्षेत्र के संत जेवियर रोड का निरीक्षण करते समय आयुक्त ने सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए थे, जिसका कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है।