केसरा में हुई फायरिंग के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार शाम 4 बजे पुलिस ने बताया कि 3 सितंबर को हुई फायरिंग के मामले में वीरेंद्र गुर्जर,मुखराम गुर्जर,हेमराज मीणा को गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र के खिलाफ छह जबकि मुखराम के खिलाफ दो मामले पूर्व में दर्ज हैं।