सेगांव --समीप ग्राम गोलवाडी में शनिवार दोपहर 3 बजे माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं की क्ररीब 23 छात्राओं को सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मंडलोई व प्रार्चाय द्वारा निशुल्क साईकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षीकाए व छात्राएं उपस्थित थीं।