मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना गजनेर पुलिस ने स्कूटी सवार एक दंपति के अपहरण करने के प्रयास के मामले में वांछित दो अभियुक्तों सूर्यकांत चौरसिया व अर्जुन मिश्रा को गोगूमऊ और लोहारी के बीच सराय मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक फोन, दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस बरामद हुए।