हरिहरगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का 100वां स्थापना दिवस बुधवार के दिन 10 बजे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने थाना समीप महावीर मंदिर से एनएच 139 सड़क से वन चेक नाका तक भव्य पद संचलन किया। स्वयंसेवकों की अनुशासित टुकड़ी ढोल-नगाड़ों और राष्ट्रभक्ति नारों के साथ शहर की सड़कों से गुज़री, जिससे वातावरण में देशभक्ति हो गया।