पालकोट थाना की पुलिस ने 50 वर्षीय आश्मीन सोरेंग का शव कुआं से बरामद किया है। मृतक आश्मीन सोरेंग झिकिरिमा कबरा टोली का रहने वाला था।मृतक का चचेरा भाई जेम्स सोरेंग ने बताया कि मृतक आश्मीन दो सितंबर की शाम से लापता था। परिवार के सदस्य खोज बिन कर रहे थे गुरुवार की सुबह कुआं के पास छाता मिला।अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए कुआं में तलाश की गई।