श्री नंदा देवी महोत्सव मे श्री राम सेवक सभा द्वारा नंदाष्टमी के अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए।महोत्सव का सीधा प्रसारण ताल चैनल तथा यू ट्यूब के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जा रहा है।ब्रह्म मुहूर्त में पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गया तथा राज राजेश्वरी नंदा स्वयं पधारी तथा पद्मश्री अनूप साह सपत्नीक पूजन यजमान के रूप में शामिल हुए।