गुरुवार को राजस्व महा अभियान के तहत सूरजगढ़ा प्रखंड में तीन स्थलों पर विशेष शिविर का आयोजन हुआ. यहां कुल 804 आवेदन प्राप्त किया गया. अपराह्न 1:30 बजे श्री किशुन पंचायत के राजस्व कचहरी में शिविर में लोगों की भीड़ देखी गई. यहां 287 आवेदन प्राप्त हुआ.चौरा राजपुर पंचायत के राजस्व कचहरी में आयोजित सिविल में 479 तथा सलेमपुर पश्चिमी में 38 आवेदन प्राप्त किया गया.