बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराचट्टी थाने की पुलिस ने ग्राम सोमियां और भगहर से 5 एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने गुरुवार को शाम 5 बजे बताया कि सोमियां से nbw वारंटी महादेव साव गणेश साव, कमलेश साव और वासुदेव भूइयां को गिरफ्तार किया गया है जबकि ग्राम भगहर से सुधीर महतो को भी गिरफ्तार कर सभी को जेल भेजा गया।