गोपाल खेमका हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले के एक आरोपी विकास उर्फ राजा को पटना में STF के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया है। राजा अवैध हथियार बनाने और बेचने का कारोबार करता था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गोपाल खेमका की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार शूटर उमेश ने इसी राजा से खरीदा था। यह मुठभेड़ मंगलवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे हुई है।