मिल्कीपुर के इसौली भारी ग्रामसभा में एक महिला द्वारा 210वर्ष पुराने रस्ता पर कब्जा कर लिए जाने का दावा किया जा रहा। बताया जा रहा कि यह रास्ता गांव के गाटा संख्या 758 व 761 से जाता है। मंगलवार को अपराह्न तीन बजे गांव के कई ग्रामीणों ने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। प्रशाशन जल्द कार्रवाई नहीं करेगा तब घर से बाहर निकलना मुश्किल होगा।