*अज्ञात हमलावरों ने, दुकान में की तोड़फोड़*... एसएलपी कॉलेज क्षेत्र की घटना एसएलपी कॉलेज स्थित, विजय एक किराना स्टोर चलाते हैं, कुछ अज्ञात लोग डंडे हॉकी लेकर आए और उनके दुकान में समान को तोड़फोड़ कर दी... और गंदी गंदी गालियां दी... अचानक हुई घटना से इस क्षेत्र में भय का माहौल रहा...