जनपद शाहजहांपुर के थाना कटरा के भुड़िया गांव का रहने वाला 45 वर्षीय सर्वेश पुत्र मिढ़ई लाल 2 अगस्त को घर से खेत जोतने को ट्रैक्टर से निकला था। उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। उसकी पत्नी गुड्डी ने थाना कटरा में सर्वेश के अपहरण होने की का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर तो बरामद कर लिया लेकिन सर्वेश नहीं मिला। आज 26 दिन बाद चंदऊ गांव में मिला।