हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते जुलाना क्षेत्र के चार-पांच गांवों के किसान प्रकृति की मार से तो किसी तरह बच गए, लेकिन अब प्रशासन की मार उन पर भारी पड़ी नजर आ रही है। आज वीरवार को सरपंच व ग्रामीण जींद जिला मुख्यालय पहुंचे और उपायुक्त से गुहार लगाई कि इलाज किलाजफरगढ़ माइनर में डाले जाने वाले पानी को तत्काल रोका जाए।