हजारीबाग के फूलचंद मुर्मू और बोकारो के बबलू सोरेन कैमरून से वतन लौट आए। वे ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड में काम कर रहे थे जहां 19 मजदूरों को महीनों से वेतन नहीं मिला। खाने-पीने की समस्या पर मजदूरों ने सोशल मीडिया से मदद मांगी थी। सरकार की पहल पर सभी की वापसी हुई। परिजनों ने सरकार, मीडिया और समाजसेवी सिकंदर अली का आभार जताया।