थाना क्षेत्र के ग्राम तुतुरखी में नर्तकी के नाच के दरम्यान पाली गांव के अंजनी कुमार को गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत सोमवार - मंगलवार की दरमियानी रात हो गई। डीएसपी टिकारी सुशांत कुमार चंचल के द्वारा शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया।