23 अगस्त को सीएमओ कार्यालय कांगड़ा में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुराधा शर्मा की अध्यक्षता में वेस्ट वॉरियर्स की व्यक्तिगत सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित हुई,इसमें डॉ आर.के. सूद,डॉ. कोमल वशिष्ठ,डॉ.अनुराधा,डॉ. सुमित और डॉ.दीपिकामौजूद रहे,कार्यशाला में श्रमिकों को कचरा संग्रह और पृथक्करण के दौरान होने वाले शारीरिकजैविक, रासायनिक व मानसिक खतरों के बारे बताया गया।