पुलिस को दी गई शिकायत में बलवीर सिंह निवासी कमालवाला ने बताया कि कल 8 अप्रैल को रात करीब 11:15 बजे मै और अजीत जो मेरा खेत पड़ोसी है। हम दोनों रात के समय खेत में पानी लगाने के लिए गए थे। जब खेत में पहुंचे तो देखा कि मेरे ट्यूबल की केवल करीब 20 फुट किसी ने काट दी थी।इसके बाद अजीत के खेत में गए तो उसके ट्यूबल की भी केवल जिसकी लंबाई करीब 18 फुट थी कटी मिली।