ब्लड बैंक, लातेहार के तकनीकि सहायक (एलटी) विनय कुमार सिंह ब्लड बैंक एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयनमैन निर्वाचित किये गये हैं।एसोसिएशन के राष्ट्रीय समिति का निर्वाचन मध्यप्रदेश के उज्जैन मे रविवार को हुई।सोमवार की दोपहर तीन बजे जानकारी लातेहार में विनय कुमार सिंह ने दी।