लक्ष्मीनगरी गुलाबबाग मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले 27वें गणपति महोत्सव की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। बुधवार की संध्या को विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण एवं भगवान गणपति की प्रतिमा की स्थापना के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ होगा। इसी के साथ 10 दिवसीय भव्य मेले का भी आरंभ होगा, जिसका इंतजार क्षेत्रवासियों को बेसब्री से है।