श्यामदेउरवां कस्बे के महम्मदा गांव के मोड़ पर स्थित एक पैथालॉजी लैब पर शनिवार की शाम 5 बजे को दामाद का जांच कराने गई आशा बहू से संचालक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बड़हरा बरईपार की आशा बहू मीना देवी अपने दामाद संगम का जांच कराने के लिए श्यामदेउरवां लैब पर गई थीं।जांच शुल्क से 150 रुपये अधिक वसूले गए।