कांटी प्रखंड के पठानटोली स्थित मुस्लिम यतीमखाना के संस्थापक खलीफए ताजुशरिया हजरत मुफ्ती गुलाम के इंतकाल पर क्षेत्र के लोगों ने शोक जताया है। वही मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने उनके मगफिरत की दुआएं मांगी। राजद नेता हैदर आजाद, परवेज आलम, वसीर सरदार, अरमान अली समेत सैकड़ों लोग उनके जनाजे में शामिल हुए।