आंवला थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर 2बजे पुलिस ने बताया कि एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान खीरी जिले के थाना हैदराबाद के अयोध्यापुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। पुलिस टीम मनोना धाम के आसपास गश्त कर रही थी। इस दौरान मंदिर के मुख्य गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और भागने लगा।