रामपुर डाक मंडल द्वारा आज गुरुवार करीब 12:00 दूर दराज दुर्गम क्षेत्र ताबो के निदांग गांव में शाखा डाकघर खोला गया इसका उद्घाटन रामपुर मंडल के अधीक्षक जोगिंदर सिंह चौधरी ने किया जबकि रिकांगपिओ के उपमंडल डाक निरीक्षक दिनेश प्रकाश भी मौजूद रहे इस मौके पर अधिकतर जोगेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की की व्यवस्था का डाकघर की सेवाओं का पूरा लाभ उठाएं