थाना जलेसर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा रोड स्थित गांव अरबगढ़ मोड समीप से बुधवार को चोरी की योजना बनाते तथा थाना पर चोरी के मामले में दर्ज मुकदमा में फरार आरोपी सचिन उर्फ डॉन,बृजेश निवासीगढ़ खुशहालपुर अंकित निवासी गांव नजरपुर जनपद आगरा को पुलिस टीम ने दो अवैध तमंचा पांच कारतूस चाकू दो मोबाइल छोटा हाथी लोडर वाहन सहित गिरफ्तार किया है।