रामनगर तहसील अंतर्गत संजय सेतु के जॉइंट का एक अप्रोच टूट गया। जिसके कारण लंबा जाम लग गया। मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे पुल के एक जॉइंट का एप्रोच टूट गया है।इससे पहले एक जॉइंट के एप्रोच की मरम्मत कुछ दिन पहले की गई थी।लोहे की रेलिंग और नट बोल्ट उखड़ चुके हैं।रामनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था संभाली।