शहर के लंका कॉलोनी में मिलन रिसोर्ट के पास निर्माण कार्य चल रहा है, जहां वहां पर काम करने वाले मजदूर हंसराज को एक नागिन दिखाई दी। हंसराज यहां पर परिवार सहित रहकर कार्य करता है। इन्होंने सर्पमित्र जसवंत सिंह चौधरी को सूचना दी। सर्पमित्र ने मौके पर पहंुचकर बडी मशक्कत के बाद नागिन का रेस्क्यू किया और जंगल की ओर छोड दिया।