पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में सादाबाद पुलिस द्वारा शनिवार को चोरी की घटना कारित करने वाले 2 चोरों व एक ख़रीरदार को कूपा रोड से जैतई रोड को जाने लिंक रोड से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की हुई एक हाथ सिलाई मशीन, एक कूलर का पंखा मय मोटर ,एक पीतल तसला,चोरी का सामान बेच कर प्राप्त 2800 रुपये नगद बरामद हुए है।