दरअसल कलान थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अब्दुल्ला नगर मढैया गांव के रहने वाले गुरमीत के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा बुधवार दोपहर बाद नदी पार करके खेत पर जा रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। और करीब 1 घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसके शव को नदी से बरामद कर लिया।