काको स्थित मंडल कारा जहानाबाद में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की ओर से विशेष लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस संबंध में मंडल कारा के अधीक्षक अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंद कैदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों, विधिक सहायता की उपलब्धता एवं आपराधिक मामलों में वैकल्पिक समाधान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना है।