खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर के पास रविवार की शाम 4:00 बजे तेज रफ्तार ई- रिक्शा सड़क पर बने गड्ढा की वजह से पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में ई- रिक्शा चालक भानपुर गांव निवासी सरोज खान बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सरोज खान को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।