खानपुर कस्बे की सीएससी में आज गुरुवार को शाम 6:30 बजे के लगभग अनशन पर बैठे NSUI व यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विधायक सुरेश गुर्जर ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। खानपुर SDM रजत कुमार बीसीएमओ डॉ मुकेश नागर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर डीजी मिश्रा की विधायक सुरेश गुर्जर से वार्ता करने के पश्चात की जा रही मांगों पर सहमति बनी। युकां जिला अध्यक्ष नेमीचंद मीणा मौजूद रहे ।