जवाली की देहर खड्ड में मंगलवार को इतना तेज बहाव आया कि ठंगर के किसानों की काफ़ी भूमि पानी के साथ वह गईं. इसी बिषय पर शाम करीब 6 बजे स्थानीय किसानों ने फोन पर बताया कि उन्होने खड्ड किनारे की भूमि पर धान की फ़सल लगा रखी थी.. जोकि काफी अच्छी चली हुई थी लेकिन मंगलवार को खड्ड में आये पानी के तेज बहाव उनकी फ़सल सहित भूमि भी वह गईं.