मटेरा थाना के ग्राम मोहम्मदपुर में एक महिला का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सुनीता देवी के रूप में हुई है, जो अपने गाँव से कुछ महिलाओं के साथ सिरसिया से श्री बाबा जंगली नाथ मंदिर आई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।