सुलतानपुर जिले के भदैया ब्लॉक स्थित इस्लामगंज के रामकृपाल प्रजापति और उनकी पत्नी का चार धाम यात्रा का सपना आखिरकार पूरा हो गया। आर्थिक तंगी के कारण वे अब तक यह यात्रा नहीं कर पाए थे। उनके तीनों बेटों राममूरत, शिवमूरत और पिंटू ने अपनी मेहनत से कारोबार खड़ा किया और माता-पिता को यह सौभाग्य दिलाया। परिवार में चार पीढ़ियों में यह पहला मौका है जब कोई चार धाम की