ग्राम पंचायत नाल्टी के तहत जंगल रोपा में चल रहे गणेश महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर सैकड़ो लोग जमकर झूमे। कलाकार दानिश चौहान ने भगवान की महिमा का गुणगान कर एक से बढ़कर एक भक्ति गाने प्रस्तुत किया। उनकी मनमोहन आवाज में प्रस्तुत किए गए भजनों पर क्षेत्र के लोग जमकर झूमे। देवा श्री गणेश कमेटी की तरफ से लोगों के सामूहिक सहयोग के साथ आयोजन किया जा रहा है।