कुमोड़ गांव में शुक्रवार शाम 6:00 बजे ऐतिहासिक पर्व हिल जातरा को उत्सव के साथ मनाया गया। इस दौरान कुमोड़ के मैदान में कृषि परंपरा से जुड़े विभिन्न प्रकार के मुखौटों के साथ कलाकारों ने प्रदर्शन किया। लखिया बाबा के मैदान में आते ही हर तरफ जय जयकार होने लगी। लोगों ने लखिया बाबा पर अक्षत और फूलों की बरसात कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।