गांव बुखारीपुर में चल रही भव्य रामलीला मंचन में भगवान श्रीराम के दिव्य स्वरूप का अद्भुत दर्शन हुआ। मंच पर जब प्रभु श्रीराम ने अपनी लीला का प्रदर्शन किया तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। गांव के श्रद्धालु बड़ी संख्या में रामलीला देखने पहुंचे और प्रभु श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए जय श्रीराम के जयघोष करने लगे।