धरहरा चलानिया ताल से बरामद एक अज्ञात व्यक्ति के शव का पहचान किया गया है। आज गुरुवार को 4 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा पंचनाथ पासवान ने बताया कि व्यक्ति की पहचान यूपी के चंदौली जिला के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवनिया गांव निवासी अलगू पासवान के 35 वर्षीय पुत्र चंद्र प्रकाश उर्फ छोटू पासवान बताया गया है। जो घर से कहकर 10 दिन पूर्व ही निकले थे।