ठाकुरगंज के पौआखाली थाना के पुलिस के द्वारा बीती रात न्यायालय के आदेशानुसार शराब के नशे में धूत पाए जाने के मामले में फरार एक वारंटी विष्णु लाल हरिजन सा-केलाबाड़ी रसिया थाना पौआखाली जिला-किशनगंज को गिरफ्तार किया है.पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार को दोपहर के लगभग 2 बजे न्यायिक हिरासत में भेजा गया |