शनिवार शाम आगर–शाजापुर जिले की सीमा पर स्थित चौमा लखुंदर नदी में गणेश विसर्जन के दौरान 17 वर्षीय आयुष पिता सुरेंद्र सिंह निवासी फावका नदी में डूब गया और लापता हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस और कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगातार खोजबीन के बाद रविवार शाम 4 बजे आयुष का शव पानी में तैरता हुआ मिला।