पुलिस ने एक शातिर अपराधी मोहम्मद शाह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को शिकोहाबाद में गोवर्धन कोल्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शाह, जो भिंड (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है।