हरिद्वार के ज्वालापुर में सड़क किनारे स्थित एक बिजली के ट्रांसफार्मर पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अफरा तफरी मच गई। चंद सेकंड में ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बिजली गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग भागते हुए दिखाई दिए।