सोमवार को 2 बजे महासमुंद शिक्षा विभाग में नियमों की अनदेखी लिपिक-भृत्य का युक्तियुक्तकरण नहीं, दफ्तरों में अटैच महासमुंद शिक्षा विभाग में 691 शिक्षकों और स्कूलों का तो युक्तियुक्तकरण कर दिया गया, लेकिन लिपिक-भृत्य का नहीं। बिरकोनी और झलप के हायर सेकेंडरी स्कूलों में 10 लेखापाल कार्यरत हैं। दो महिला लिपिक पिछले 7 साल से स्कूलों की बजाय दफ्तरों में अटैच हैं।