महोबा डिपो को ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सात नई बसें प्राप्त हुई हैं। इनमें से छह बसें सीधे ग्रामीण मार्गों पर चलेंगी और दूरदराज के क्षेत्रों तक सेवाएं प्रदान करेंगी। नई बसों को महोबा के एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर और विधायक राकेश गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।