डीएम विवेक रंजन मैत्रेय बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे समाहरणालय सभा कक्ष में विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम- वीवीपीएटी कोषांग PWDS कोषांग, बैलेट पेपर, पोस्टल एवं ETPBS कोषांग के सभी पदाधिकारियों एव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के दौरान कई दिशा निर्देश दिया गया है।